गेहूं खरीद ना शुरू करने पर 9 केंद्र निरस्त करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) गेहूं खरीद प्रारंभ होने के एक माह बाद भी गेहूं खरीद शुरू न करने पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने 09 गेहूं क्रय केंद्रों को निरस्त करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में गेहूं खरीद अधिकारीध्अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया है कि खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक गेहूं खरीद प्रारंभ न करने वाले क्रय केंद्रों को निरस्त किया जाएगा।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों से गांव का संबद्धीकरण समाप्त कर दिया गया है। जनपद के किसान किसी भी गेहूं क्रय केंद्र पर अपना गेहूं भेज सकते हैं। ऐसी स्थिति में 09 गेहूं क्रय केंद्रों को निरस्त किए जाने से गेहूं खरीद पर या किसानों की सुविधा पर कोई असर नहीं होगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ ने बताया कि पीसीएफ के उत्तर प्रदेश सहकारी संघ उजियानपुर, जगन्नाथपुर, ब्लॉक कुदरहा खम्हरिया, ठाकुरपुर, दुखेड़ी, परसरामपुर ब्लॉक परसरामपुर तथा बेइली बहादुरपुर एवं पडरी सलटौवा गोपालपुर के साथ-साथ यूपीसीयू के वैसिया खुर्द ब्लॉक कुदरहा, कुल 09 क्रय केंद्रों को निरस्त किया गया है।

