गोरखपुर ऑपरेशन तमंचा-02 अभियान में तीन आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपराधियों की शामत आ गई है । एडीजी गोरखपुर की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन तमंचा-02 अभियान’ के तहत पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में गोरखपुर की बांसगांव पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है । वहीं दूसरी घटना में बेलघाट पुलिस ने बाइक से जा रहे दो असलहा तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस, बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं। गोरखपुर के एसपी साउथ एके सिंह ने दोनों घटनाओं का पुलिस लाइन्स के व्हाइट हाउस सभागार में खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि बांसगांव थानाक्षेत्र के गैंगस्टर फरार पशु तस्कर राजेश लोना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। राजेश बांसगांव थाना क्षेत्र के कसिहार गांव का रहने वाला है। वो पशु वध और पशु तस्करी मामले में वांछित चल रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगाकर इसे विरुद्ध 14 (1) गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
असलहा तस्कर भी गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि बेलघाट पुलिस को मुखबिर से अवैध असलहा मामले में दो आरोपियों गुड्डू कन्नौजिया निवासी समहुतापुर और याघवेन्द्र यादव निवासी जितवारपुर के आने की खबर मिली थी जिन्हें घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को इनके पास से दो अवैध तमंचा, कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। ये आसपास के जिलों में असलहा बेचते थे।

