Tuesday, July 15, 2025
कोरोना अपडेट

गोरखपुर पहुंच चुका है डेल्टा वेरिएंट एक मरीज की मौत

गोरखपुर :- ( सतेंद्र कुमार सिंह) कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने अब यूपी में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।बुधवार को प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में डेल्टा प्लस का एक-एक मरीज मिल चुका है। ये मरीज गोरखपुर और देवरिया में मिले हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है।

गोरखपुर की एमबीबीएस छात्रा में डेल्टा प्लस वेरिएंट
गोरखपुर में रहने वाली 23 साल की एमबीबीएस छात्रा के अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है। छात्रा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा 26 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।

वहीं, देवरिया जिले के रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग 17 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के लिए उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई थी बुजुर्ग की मौत से पहले सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया था।

×