Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

गौर थाना प्रभारी शमशेर बहादुर के विदाई समारोह में जमकर नाचे पुलिसकर्मी

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा की विदाई के जलूस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस जुलूस में थाने में तैनात सिपाही, एसआई भी नाचते गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला बस्ती के थाना गौर का है।

गुरुवार को गौर विकास खंड के ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुए बवाल के बाद शाम को ही थानाध्यक्ष को शमशेर बहादुर लाइन हाजिर कर दिया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उनकी विदाई की गई है।

वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर और एसआई भीम सिंह थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।

×