गौशालाओं को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश

बस्ती 08 जुलाई 2022 सू0वि0, जनपद में संचालित 56 गोशालाओ की सभी व्यवस्थाए चुस्तदुरूस्त बनाने के लिए सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि गोशाला में जलप्लावन की स्थिति की समीक्षा कर लें।
यदि बरसात में वहॉ अधिक पानी लगता है, तो वहॉ संरक्षित पशुओ को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए स्थान पहले से चिन्हित कर दिया जाय। दान में प्राप्त भूसा सुरक्षित रखवा लिया जाय। वृहद गोशालाओं में लगभग 600 पशु रखे जा सकते है। इसके मद्देनजर आस-पास के गोशालाओं के पशुओं को वहॉ रखने की व्यवस्था कर ली जाय।
उन्होने सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने संबंधित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क करके चारागाह की सूची प्राप्त कर ले तथा वहॉ पर नैपियर ग्रास लगवाना सुनिश्चित करें ताकि जानवरों को हरा चारा मिल सकें। उन्होने गोशालाओं में बड़े छायादार वृक्ष लगाने का भी निर्देश दिया ताकि पशुओं को गर्मी के दौरान छाया मिल सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि गोशालाओं में बाउण्ड्रीवाल बनवाने के लिए स्टीमेट तैयार करवा जाय।
कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक करके उन्होने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि पीडब्ल्यूडी एक सप्ताह के भीतर दोनों वृहद गोशाला पूर्ण करके विभाग को हैण्डओवर करें।
उन्होने सीडको के प्रबंधक को निर्देशित किया कि कलेक्टेªट में 15 दिन के भीतर साइकिल स्टैण्ड, हवालात, कैण्टीन तथा छोटी-मोटी कमियों को दूर कराते हुए वृहद वृक्षारोपण कराये। उन्होने राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि सर्किट हाउस के सामने मिट्टी भराई करा के वृक्षारोपण कराये। सुबह-शाम टहलने के लिए किनारे-किनारे इण्टरलाकिंग करा दें।
उन्होने आवास विकास परिषद, सेतु निगम, सी.एण्डडी.एस. के निर्माणाधीन परियोजनाओं का समीक्षा किया। उन्होने कहा कि राजकीय इंजीनियंरिग कालेज का मई माह में मंत्री समूहों द्वारा निरीक्षण किया गया था। उन्होने निर्देश दिया कि उनके द्वारा इंगित कमियों को दूर कराके रिपोर्ट दें। उन्होने हर्रैया महिला अस्पताल तथा राजकीय महिला पालीटेक्निक इस माह में पूर्ण करके विभाग को हैण्डओवर कर दें।
उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि भूमि संबंधित विवाद के मामले में तत्काल संबंधित एसडीएम को अवगत कराये। शासन द्वारा यदि किसी परियोजना के लिए धन अवमुक्त नही किया जा रहा है, तो जिलाधिकारी से पत्र लिखवाये। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
प्रयास करे कि भवन आकर्षक ढंग से तैयार किया जाय। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी सादुल्ला खा ने किया। बैठक में पीडी कमलेश सोनी, पशु चिकित्साधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

