ग्राम पंचायत पदाधिकारियों का वर्कशॉप 2 अक्टूबर तक

बस्ती 28 सितम्बर 2022 सू.वि., जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी व लाभार्थीपकर योजनाओं के संबंध में ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायको का ओरिएन्टेंशन वर्कशाप दिनॉक 28 सितम्बर से 02 अक्टूॅबर 2022 तक भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में संचालित है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है।
उन्होेने बताया कि दिनांक 29 सितंबर 2022 को विकासखंड बहादुरपुर, बनकटी तथा दुबौलिया, दिनांक 30 सितंबर को गौर एवं परसरामपुर, दिनांक 1 अक्टूबर को हर्रैया, कुदरहा व रामनगर पूर्वान्ह 09.00 बजे से तथा दिनांक 02 अक्टूबर को अपराहन 2.00 बजे से रुधौली, सल्टौवा गोपालपुर एवं विक्रमजोत के समस्त ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं पंचायत सचिव सम्मिलित होंगे।
उन्होने समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया है कि सभी की उपस्थिति निर्धारित स्थल पर समय से कराएं तथा संबंधित एडीओ पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी भी स्वयं उपस्थित रहेंगे।

