Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

ग्राम प्रधान पर ग्राम समाज की जमीन पर जबरिया भवन निर्माण कराने का आरोप

बस्ती । बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के खिरिहवा निवासी ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी को शपथ देते हुये कहा है कि कोहडवा के ग्राम प्रधान परशुराम यादव ने अवैध ढंग से ग्राम समाज की जमीन पर जबरिया कब्जा करने के साथ ही अपना निजी मकान भी निर्माण करा लिया है।
शिकायती पत्र में ओम प्रकाश ने कहा है कि जिस ग्राम समाज के जमीन के रक्षा का दायित्व  ग्राम प्रधान पर है वे स्वयं अपने अधिकार का दुरूपयोग कर रहे हैं। ग्राम समाज की भूमि खलिहान, शमशान, कव्रिस्तान की भूमि खाता संख्या 134 के खसरा नम्बर 139, 166 तथा कव्रिस्तान के खाता संख्या 148 के खसरा नम्बर 228 एवं शमशान के खाता नम्बर 149 के खसरा संख्या 229 की जमीनोें पर ग्राम प्रधान की बुरी नजर है। उन्होने खलिहान की जमीन पर अपना पक्का मकान खड़ा कर लिया। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर ग्राम प्रधान उन्हें धमकियां देते हैं कि मेरी पहुंच बहुत ज्यादा है, शिकायत करने से मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। ओम प्रकाश को आशंका है कि ग्राम प्रधान परशुराम अपनी ताकत का प्रयोग कर ओम प्रकाश और उनकेे परिजनों के विरूद्ध कोई भी षड़यंत्र कर सकते हैं। उन्होने स्वयं और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार भी प्रशासन से लगाया है।
ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी के साथ ही अन्य उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मांग किया है कि ग्राम सभा के सरकारी जमीनों की पैमाइश करा लिया जाय और ग्राम प्रधान द्वारा खलिहान की जमीन पर बनवाये गये मकान का ध्वस्तीकरण कराने के साथ ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय जिससे कोई ग्राम सभा की जमीन पर जबरिया कब्जे का साहस न जुटा सके।
×