Thursday, August 21, 2025
राजनीति

ग्राम प्रधान प्रत्याशी सुधा पांडेय ने किया पुर्नमतदान की मांग

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरिया से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी सुधा पाण्डेय ने मतगणना प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाते हुये पुर्नमतदान कराये जाने की मांग किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, प्रमुख सचिव पंचायती राज, उप जिलाधिकारी सदर आदि को भेजे पत्र में सुधा पाण्डेय ने कहा है कि पीठासीन अधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार लोगों ने विधि विरूद्ध तरीके से मतगणना कराया, अवैध मत पत्रों का प्रयोग कर उन्हें पराजित करा दिया गया। यही नहीं आर.ओ. द्वारा अनेकों बार रिपोर्ट मांगे जाने के बावजूद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

भेजे पत्र में सुधा पाण्डेय ने कहा है कि कुल पड़े 616 मतों में से 587 मतों की गणना करायी गई। उन्होने मांग किया है कि ग्राम पंचायत उमरिया में नये सिरे से मतदान कराया जाय।