Sunday, August 17, 2025
बस्ती

ग्रीन वैली एकेडमी में मानव विकास एवं सशक्तिकरण समिति की ओर से दीपावली के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित

बस्ती, 22 अक्टूबर। सदर विकास क्षेत्र के उमरी चौराहे पर स्थित ग्रीन वैली एकेडमी में मानव विकास एवं सशक्तिकरण समिति की ओर से दीपावली के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने छात्र छात्राओं के अनुशासन व उनकी शिक्षणेत्तर प्रतिभा को सराहा। कहा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार पुनीत कार्य है।

एकेडमी के डायरेक्टर श्यामबहादुर सिंह ने कहा प्रतियोगितायें अभ्यर्थियों को परिपक्व बनाती हैं। इससे न केवल हुनर का विकास होता बल्कि अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने का सबक भी मिलता है। दीप रंगोत्सव, रंगोली, कबड्डी, खो खो तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में समीहा सगीर, प्रकृति गौतम, अनिकेत चौधरी, श्रेया सिंह, आकांक्षा पाण्डेय, अविनाश, अभय दूबे, सुमित, सौम्या, प्रिया, दीपिका, काव्या, मुअस्सिर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले अनमोल चौधरी, विराट आर्या को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। इन्हे समिति व विद्यालय की ओर से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामानंद उर्फ नन्हे, राजीव पाण्डेय, समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अनुग्रह सिंह आदि उपस्थित रहे।