चयन वेतनमान को लेकर गांधीगिरी पर उतरे शिक्षक, ज्ञापन देकर शुरू किया रात्रिकालीन धरना

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने चयन वेतनमान घोषित करने की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय पर रात्रिकालीन धरना शुरू किया। धरने से पूर्व शिक्षकांे ने गांधीगिरी करते हुये लेखाधिकारी को गुलाब का फूल भेंट किया। कहा कि उनका चयन वेतन भुगतान कराया जाय। शिक्षकों ने सवाल उठाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चयन वेतनमान दिये जाने के आदेश के बावजूद उसका पालन क्यों नहीं हो रहा है।
इसी कड़ी में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर शिक्षकांे को चयन वेतनमान का लाभ दिलाये जाने का आग्रह किया।
धरने को सम्बोधित करते हुये संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि जब तक चयन वेतनमान का भुगतान नहीं हो जाता धरना अनिश्चतकाल तक जारी रहेगा। धरने को संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, उमाकान्त शुक्ल, सुरेश गौड़, डा. प्रमोद सिंह, अनिल पाठक, आशीष दूबे आदि ने सम्बोधित किया। रात्रि कालीन धरने में मुख्य रूप से वंदना तिवारी, अशद जमाल, राकेश सिंह, सनद पटेल, कमर खलील, राजेश गिरी, अखिलेश पाण्डेय, रूकुनुद्दीन, सन्तोष मिश्र, गिरजेश सिंह, शिवरतन, मो. असलम, प्रताप नारायण चौधरी, उमाशंकर पाण्डेय, अनीता भट्ट, सरोज सिंह, हृदय विकास पाण्डेय, अविनाश दूबे, कविन्द्र चौधरी, अशोक यादव, खुर्शीद अहमद के साथ अनेक शिक्षक शामिल रहे।

