Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेश

चुनाव दौरान सीडीओ ने पत्रकार को बेरहमी पीटा

लखनऊ :-(मार्तण्ड प्रभात) उन्नाव के मियागंज ब्लॉक पर शुक्रवार को मतदान के दौरान सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने कवरेज कर रहे एक पत्रकार को बेरहमी से पीट दिया। एक तरफ पत्रकार अपना परिचय देता रहा दूसरी तरफ मुख्य विकास अधिकारी उसे पीटते रहे। इस दौरान एक स्थानीय बीजेपी नेता ने भी पत्रकार को बेरहमी से पीटा। घटना के बाद से पत्रकारो में रोष व्याप्त है।

सीडीओ साहब पहचानते थे फिर भी पीटा

पूरा मामला मियागंज ब्लॉक का है, जहां पत्रकार कृष्णा तिवारी चुनाव कवरेज करने गए हुए थे। पीड़ित पत्रकार की मानें तो सीडीओ दिव्यांशु पटेल उसे पहले से अच्छी तरह जानते हैं। उसके बावजूद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।

पीड़ित पत्रकार ने अब मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार कृष्णा तिवारी ने बताया कि वो जिला मुख्यालय से मियागंज ब्लॉक पर इलेक्शन कवरेज के लिए जा रहा था तब भी उसे रास्ते में कार से कुचलने का प्रयास किया गया।

इस दौरान कुछ लोगों ने उसको पीटा और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।

×