चुनाव हुआ!! दुबौलिया और रूधौली ब्लॉक हार गई बीजेपी

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) बस्ती जिले के दुबौलिया और रुधौली में आखिरकार भाजपा हार गई । दुबौलिया में सपा की गीता देवी ने बाजी मारी। रुधौली में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप चौधरी प्रमुख चुने गए। दोनों विजयी उम्मीदवारों को जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलक्ट्रेट में प्रमाणपत्र दिया। मतदान और मतगणना के दौरान दोनों ब्लॉक मुख्यालयों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
जिले में कुल चौदह ब्लॉकों में से 12 पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। दुबौलिया और रुधौली में भाजपा को सपा और निर्दलियों से कड़ी टक्कर मिली। इन दोनों ब्लॉकों में शनिवार को मतदान हुआ। दुबौलिया में सपा नेता व पूर्व प्रमुख तालेवन यादव की पत्नी गीता यादव को 37 मत मिले। भाजपा उम्मीदवार को 19 वोट मिले। यहां सुबह से ही डीएम सौम्या अग्रवाल और एसपी आशीष श्रीवास्तव पहुंच गए थे।
इसके अलावा रामजानकी मार्ग और ब्लॉक की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल को तैनात किया गया था। केवल मतदाता क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ही ब्लॉक तक जाने की अनुमति दी गई।
रुधौली में निर्दल प्रत्याशी अनूप कुमार चौधरी को जीत मिली। अनूप को 51 और भाजपा उम्मीदवार रेखा चौधरी को 11 मत मिले। तीन मत अवैध घोषित हुए। अनूप को पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह का समर्थन था। निर्दल प्रत्याशी आलोक चौधरी और राकेश चौधरी को कोई मत नहीं मिला। मतदान के दौरान यहां भी भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिसके चलते न तो भीड़ एकत्रित होने पाई और न ही कहीं कोई विवाद हुआ।
सपा ने कहा, लोकतंत्र की हुई जीत दुबौलिया में सपा की गीता देवी को मिली जीत पर सपाइयों ने जमकर खुशी मनाई।
सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि भाजपा का पूरा प्रयास था कि यहां भी निर्विरोध चुनाव हो जाए। सपा कार्यकर्ता हर कदम पर डटे रहे। उसका नतीजा जीत के रूप में सामने आया है। यदि अन्य को नामांकन करने दिया गया होता तो अन्य ब्लॉकों में नतीजे अलग होते। कहा कि दो ब्लॉकों के नतीजों से यह साफ हो गया है कि जिस तरह से पंचायत चुनाव में अराजकता हुई, उससे भाजपा के प्रति लोगों के मन में गुस्सा है।

