चौकी प्रभारी रौता ने चेक किया मास्क,लोगो से अनावश्यक ना निकलने की अपील

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) रविवार को घोषित लॉकडाउन का पालन करवाते चौकी इंचार्ज रौता नारायन लाल श्रीवास्तव ने बेवजह घूमने वाले लोगो को रोककर उनको सख्त हिदायत दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक नारायन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है, हमे पहले से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
लॉकडाउन की अवधि में कोई भी बेवजह घूमता नही मिलना चाहिये। अगर कोई नियम का पालन नही करता तो उसके विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान चौकी इंचार्ज नारायन लाल श्रीवास्तव ने अपने चौकी अंतर्गत जगहों पर भ्रमण कर आने जाने वाले लोगो से पूछताछ किया और मास्क आदि को चेक किया।

