जनपद में युवाओं के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का अद्भुत मौका

बस्ती । आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा महोत्सव का होगा आयोजन
नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा महोत्सव कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि पेंटिंग, कविता, फोटोग्राफी कार्यशाला, भाषण, सांस्कृतिक उत्सव और युवा संवाद का आयोजन होना है। उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस संबंध में फॉर्म का को भरकर आधार कार्ड के साथ 30 सितंबर 2022 तक भरा जाना है। युवा महोत्सव का कार्यक्रम 10 अक्टूबर को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती में होना प्रस्तावित है। इस में पेटिंग, कविता व फोटोग्राफी में प्रथम स्थान वाले को 1000, द्वितीय को 750 व तृतीय को 500 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। भाषण में क्रमश 5000, 2000, 1000, सांस्कृतिक में 5000, 2500, 1250 व युवा संवाद में 4 चयनित प्रतिभागियों का 1500 प्रति प्रतिभागी के दर से इनाम की राशि दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी सामूहिक रूप से प्रतिभाग करेंगे।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिले में विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और वहां के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागिता का आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरा कर नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर जमा करें। उन्होंने बताया कि एक प्रतिभागी सिर्फ एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। जनपद के प्रतिभावान युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अद्भुत मौका है यह युवा महोत्सव है। इस मौके पर ओम प्रकाश मिश्रा, अरुण कुमार मनोरमा, कनकलाता, मुहम्मद आरिफ,प्रतिभा,महिमा,सुमन सरिता, अर्जुन, दीपक, अपर्णा आदि उपस्थित रहे।


Related posts:




