जनविश्वस यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत, 2022 में सत्ता वापसी का सांसद ने किया दावा

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) बस्ती जिले में जनविश्वास यात्रा के प्रभारी सांसद हरीश द्विवेदी की अगुवाई में रविवार को सुबह दस बजे सर्किट हाउस से यात्रा निकाली गई। जो सदर से होते हुए महादेवा विधानसभा के फुटहिया व नगर बाजार पहुंची। नगर बाजार में यात्रा का भव्य स्वागत विधायक रवि सोनकर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आम जनमानस का विश्वास लेने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाएगी। जनविश्वास यात्रा का हर्रैया क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत हुआ। मुरादीपुर चौराहे पर हर्रैया विधायक अजय सिंह ने समर्थकों के साथ यात्रा का स्वागत किया।
कहा भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार सर्वजन के हित में कार्य कर रही है। भाजपा नेता ध्रुव नरायण सिंह, सुशील सिंह, राजेश द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष संतोष मद्देशिया, सभासद नंदकिशोर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
महूघाट में भाजपा प्रदेश के सह संयोजक ऋषि पांडेय, हर्रैया थाने के सामने भाजपा नेता वैभव पांडेय व भदावल में पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह ने यात्रा का स्वागत किया। श्रीरामजानकी मार्ग से होकर विक्रमजोत विकास खंड पहुंची।
रानीबगिया में देवेंद्र सिंह, अमोढा में डा.ममता पाडेय, खानकला में बलराम सिंह, रामजानकी तिराहे पर ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, छावनी के शहीद स्मारक के समीप डा.श्वेता सिंह, बबुरहवा के पास प्रमुख प्रतिनिधि परशुरामपुर हरिद्वार मिश्रा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
महराजगंज कस्बे में भाजपा नेता इं वीरेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पुलिस चौकी के निकट स्वागत स्थल पर यात्रा के पहुंचते ही पुष्प वर्षा की गई। व्यापारी नेता जगदीश अग्रहरि, किसान नेता सतीश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
दुबौलिया के चिलमा बाजार में क्षेत्रीय विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह सोनू तथा एडी एकेडमी के प्रांगण में डा.वाईडी सिंह के पुत्र श्वेतांक शेखर सिंह, दुबौलिया बाजार के राम विवाह मैदान के सामने गणेश नारायण मिश्र, विशेषरगंज कस्बे के पूरब क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह तथा पश्चिमी छोर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र द्वारा स्वागत किया गया।
कप्तानगंज विधानसभा के भदावल में पूर्व प्रमुख प्रमुख योगेंद्र सिंह ,संसारीपुर में प्रत्यूष विक्रम सिंह, राम सिगार ओझा, ककुआ रावत में गौर के प्रमुख जटाशंकर शुक्ला, अमरदीप शुक्ला, तिनियहवा में रमाकांत पांडेय, कप्तानगंज में विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रमुख भोला निषाद, मोहन मोदनवाल, वृंदावन चंद्रभान पांडेय, तिलकपुर में पूर्व विधायक राना कृष्ण शंकर सिंह, राना नागेश प्रताप सिंह व जिला महामंत्री विवेकानंद मिश्रा, गोटवा में राधेश्याम चौधरी, फुटहिया में आलोक पांडेय और धर्मेंद्र जायसवाल ने स्वागत किया। कप्तानगंज में भीड़ के चलते हाईवे पर आवागमन दो घंटे तक बाधित रहा।
कलवारी क्षेत्र में यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महादेवा विधानसभा के अक्सड़ा में भाजपा नेता उदयभान, कुसौरा बाजार में भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रशेखर मुन्ना, कलवारी बाजार में रविद्र गौतम,अगौना में सतीश सोनकर,गौसपुर में मीनू धारिया ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, कुदरहा ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा, आलोक त्रिपाठी, बालकृष्ण त्रिपाठी, पंकज शुक्ला,दिलीप श्रीवास्तव, विष्णु दत्त शुक्ला, प्रेम प्रकाश चौधरी, परमानंद सिंह, सुनील अग्रहरी सहित अन्य मौजूद रहे।
दुबौली में विधायक संजय प्रताप जायसवाल की अगुवाई में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

