Sunday, August 17, 2025
बस्तीराजनीति

जनसभा के बाद बदली बस्ती की चुनावी फिज़ा,समर्थन में उतरा जनसैलाब

बस्ती :- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गुरुवार को बस्ती के राजकीय इंटर कालेज में  कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा।

बसपा के समर्थन में उतरे भारी भीड़ ने बस्ती का चुनावी समीकरण बदल के रख दिया। एक जन सभा ने चुनाव को बसपा बनाम अन्य बना दिया।

उन्होंने कहा दलितों को गुमराह करने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है यह किसी की ए और बी टीम नहीं है। सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की तर्ज पर चलने वाली यह पार्टी सभी जाति धर्म एवं वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। भाजपा की नीतियां जातिवादी और पूंजीवादी हैं तो सपा एक वर्ग विशेष को लेकर चलती है।

बसपा प्रमुख गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबेाधित कर रही थी। कांग्रेस की गलत नीतियों की सजा जनता आज भी भुगत रही है। कांग्रेस से यूपी के लोग दुखी है भाजपा सरकार में जाति और धर्म को बढ़ावा मिला। अपराध बढ़े हैं. दलित सुरक्षित नहीं रहा। बेरोजगारी बढ़ी है. सरकारी नौकरियों के अवसर खत्म कर निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें भी आरक्षण व्यवस्था का पालन कराने में सरकार अफसल रही।

उन्होंने कहा की हमारी सरकार बनी तो सुरक्षा और रोजगार के प्रबंध करेंगेे। जाति और धर्म के आधार पर प्रमोशन और उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। राजनीतिक द्वेषवश बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल होने पर मनोबल तोड़ने के लिए मुकदमें दर्ज कर परेशान किया गय। हमारी सरकार बनने पर इसकी जांच कराई जाएगी और निर्दोष फंसे लोगों से मुकदमे वापस लिए जाएंगे मायावती ने कहा कि चुनाव प्रभावित करने के लिए समाज में विद्वेष फैलाने वाले बातें फैलाई जा रही हैं।

सपा कांग्रेस और भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि बसपा चुनाव में घोषणा पत्र नहीं जारी करती है। हमारी पार्टी कहने की बजाय करने में विश्वास करते हैं।चार बार मुख्यमंत्री रहते हुए कार्य करके इसे दिखाया है कानून व्यवस्था के साथ ही विकास के नए कीर्तिमान बनाए हैं हमारे ही कार्यों के नाम और स्वरूप बदलकर सपा और भाजपा भुनाने में लगी है पेंशन को लेकर सरकार से नाराज कर्मचारियों को मरहम लगाया। ऐलान किया बसपा की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा समाज के लोगों को सावधान करते हुए कहा कि प्रभावित करने के लिए साम दाम दंड भेद का सहारा तो लिया ही जा रहा है बनावटी ओपिनियन पोल के जरिए लोगों का ध्यान भी भटकाया जा रहा है।

चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को मंच पर जनता के सामने कर जिताने की अपील की. कहा अमन चैन और सभी वर्ग .एवं धर्मों के सम्मान के लिए बसपा जरूरी है बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और कांशीराम का सपना साकार करना है. अपार भीड़ एवं जोश देखकर लगने लगा है पांचवी बार बसपा की सरकार बनने जा रही है बहुजन समाज की मण्डलीय रैली में जिस प्रकार से समर्थकों का रेला राजकीय इण्टर कालेज बस्ती के मैदान में जुटा उससे विपक्षी दल भी हैरान रह गये। समर्थक इतने की मैदान में जगह नहीं बची और रोडवेज से लेकर मुख्य बाजार गांधीनगर तक जाम का माहौल रहा. बहन जी ने बड़े सलीके से अपने प्रत्याशियों समर्थको बूथ अध्यक्षों को सहेज दिया कि आने वाले 3 मार्च को बसपा के चुनाव निशान पर मतदान करें इस रैली में बसपा प्रत्याशी हर्रैया से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह, बस्ती सदर से डाक्टर आलोक रंजन, कप्तानगंज से जहीर अहमद जिम्मी, रूधौली से अशोक कुमार मिश्र, महादेवा से लक्ष्मी चंद खरवार, संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद से आफताब आलम, धनघटा से सन्तोष बेलदार, मेहदावल से मो. ताबिश खान, सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से अशोक तिवारी, शोहरतगढ से राधारमण त्रिपाठी, इटवा से हरिशंकर सिंह कपिलवस्तु से कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया और बांसी से राधेश्याम पाण्डेय समर्थकों को सहेजते नजर आये।