Tuesday, July 15, 2025
राजनीतिसंतकबीरनगर

जनसमर्थन के लिए निकली जायेगी जन आभार यात्रा

सन्तकबीर नगर :-  2 फरवरी 2022 (मार्तंड प्रभात) चार वर्ष पूर्व टूट रहे बीजेपी पार्टी को न सिर्फ संजोने का काम किया बल्कि उसकी नीतियो को जन जन तक पहुंचाते हुए 60 ग्राम पंचायतो मे रात्रि विश्राम करने का काम किया हूं ।

समरसता के भाव को जीवंत रूप देते हुए सहभोज का कार्यक्रम आयोजित करते रहा हूं उक्त बाते मीडिया से मुखातिब होते युवा बीजेपी नेता वैभव चतुर्वेदी ने कही । आज वे नेदुला स्थित कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेस कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को जन आभार यात्रा निकाली जायेगी । कदम से कदम मिलाकर चलने वाले समर्थको के विश्वास को बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है । पार्टी का मैं समर्पित सिहापी रहा हूं और रहूंगा , मेरी विचाराधारा सदैव राष्ट्रवादी रहा है।

यह हम सबका सौभाग्य है कि राष्ट्रवादी विचाराधारा को और मजबूत बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व प्राप्त हो रहा है ।

खलीलाबाद की जनता मे एक नये भय का आगाज नही होने दूंगा । क्यो कि सदर विधायक के भय से मुक्ति दिलाने के लिए हम और हमारे लोगो द्वारा हर संभव पार्टी हित में कार्य करते हुए शांत वातावरण का माहौल पैदा किया । मजबूरन जनप्रतिनिधि द्वारा दूसरी पार्टी का दामन थामना पड़ा ।

समाजसेवा से जुड़े याद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2011 के दरम्यान कांटे क्षेत्र मे दो हिरण सावको की प्यास से हुई मौत ने हमारे दिलो दिमाग को झकझोर दिया था । यही वह वक्त था जब हमे जीवन मे निस्वार्थ भाव से सेवा करने का प्रेरणा मिला । दौरान हमारे द्वारा दर्जनो सूखे तालाबो मे पानी भरवाने का काम किया गया । के के मिश्रा जर्नलिस्ट

×