Saturday, August 30, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी ने किया टीकाकरण का निरीक्षण

बस्ती:- श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को कप्तानगंज के तिलकपुर तथा हरैया के दुहवा मिसिर गाॅव में नियमित टीकाकरण का आकस्मिक निरीक्षण किया। दोनों स्थान पर उन्हें लक्षित बच्चों की अपडेटेड सूची नहीं मिली।

इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब करें। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि नियमित टीकाकरण के दिन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को टीकाकरण केंद्र पर ड्यू लिस्ट अनिवार्य रूप से रखी जाए।

हरैया में तो हीमोग्लोबिन मीटर भी उपलब्ध नहीं था जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर आवश्यक सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान एन एम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा यूनिसेफ के आलोक राय उपस्थित रहे।