Saturday, August 30, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी ने किया बीएड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

बस्ती 06 जुलाई 2022 सू0वि0, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बीएड प्रवेश परीक्षा के द्वितीय पाली में ए.पी.एन. डिग्री कालेज तथा खैर बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा कक्ष की गतिविधियों को देखा।

इसके बाद कमरों में जाकर परीक्षा कार्य का निरीक्षण किया। प्रथम पाली की सम्पन्न हुयी परीक्षा की कापिया सील करके रखी पायी गयी। ए.पी.एन. डिग्री कालेज कापियों का कलेक्शन सेण्टर बनाया गया है, यहॉ अन्य 18 परीक्षा केन्द्रांे की कापिया सील करके लाकर जमा की जायेंगी।

ए.पी.एन. डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कक्ष निरीक्षको की ड्यिूटी रजिस्टर में दर्ज सूची के अनुसार लगायी गयी है, जिसका सत्यापन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा कक्ष में जाकर किया। किसी कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल नही पाया गया, अभ्यर्थियों ने भी बताया कि उनका मोबाइल एंव बैंग कक्षा में आने से पहले ही जमा करा लिया गया है।

खैर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कापिया सील करायी गयी है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्टेªट तथा पुलिस फोर्स मुस्तैदी से तैनात रहें।