जिलाधिकारी ने कि टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) जिलाधिकारी ने कोविड- 19 के टीकाकरण के लिए तैनात जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराये गये टीकाकरण की समीक्षा किया। इसमें सर्वाधिक 212 टीका जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा लगवाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 146, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 134, समाज कल्याण अधिकारी द्वारा 37, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 31 टीके लगवाये गये। उन्होने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से अधिक से अधिक टीका लगवाये। उन्होने बताया कि कोवैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन तथा कोवीशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन पर लगेंगा।
उन्होने कहा कि उनके साथ तैनात सीएचओ टीका लगायेंगी। रजिस्टर मेनटेन करने का कार्य अधिकारी अपने कर्मचारी से करायेगे। हर दो घण्टे पर सीएचओ रजिस्टर पर दर्ज लोगों का नाम कम्प्यूटर आपरेटर को व्हाट्सएप द्वारा भेजंेगे ताकि वे पोर्टल पर अपलोड करें। शाम को सीएचओ रजिस्टर द्वारा पोर्टल पर दर्ज लोगों का नाम मिलान करायेंगे।
जिलाधिकारी ने कान्टैक्ट टेªसिंग, मेडिसिन वितरण, अन्टेªस्ड केस, पोर्टल पर फीडिंग, नये मरीजो को फैसेलिटी एलाटमेन्ट तथा कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की समीक्षा किया। एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा ने बताया कि मेडिसिन वितरण अब आशासंगिनी के माध्यम से किया जा रहा है। उमेश ने बताया कि अन्टेªस्ड केस शून्य है। विनय ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का डाटा फीड कर लिया गया है। कान्टैक्ट टेªसिंग के बारे में सुधीर ने आवश्यक जानकारी दिया।
उन्होने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 532850 लोग है। जिनमें से 146643 कुल 28 प्रतिशत लोगों को फस्र्ट डोज का टीका लग गया है। कुल 21882 कुल 15 प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज का टीका लगा है। प्रदेश में जिला टीकाकरण के मामले में 28वे स्थान पर है।
बैठक मे सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि टीकाकरण के लिए तैनात सभी जिला स्तरीय अधिकारी बेहतर प्लानिंग के साथ क्षेत्र मंे जाये और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराये। लोगों की भ्रान्तियों को दूर करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि प्रातः कुल 82 होमआईसोलेटेड मरीजो से सम्पर्क किया गया, जिसमें से 66 से वार्ता हो पायी, शेष के संबंध में आशा एंव निगरानी समिति को अवगत कराया गया।
बैठक में एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, पीडी कमलेश सोनी, संजेश श्रीवास्तव, डाॅ0 एके कुशवाहाॅ, हरेन्द्र मिश्रा, डाॅ0 आरके हलदार, रमन मिश्र एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

