Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी ने स्टेडियम में किया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन

 

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 के मेगा टीकाकरण कैम्प का स्व0 सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिक से अधिक लोगों का टीका लगवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी से मॉस्क लगाने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा0 चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा0 सी0के0 वर्मा, डा0 फखरेयार हुसेन, आलोक राय, डा0 राकेश मणि तथा टीकाकरण टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित लोगों तथा बच्चों को उन्होंने टॉफी का वितरण किया।

जिलाधिकारी ने स्टेडियम से निकलकर राजा का मैदान के सामने कोटेदार सत्यवान सिंह की दुकान पर आयोजित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों से अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीका लगवाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी सतर्कता जरूरी है।

इसलिए मॉस्क अवश्य लगायें। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के सामने मदीना मस्जिद के पास धनंजय सिंह के कोटे की दुकान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लेखपाल को सक्रिय रहकर लोगों को टीकाकरण केन्द्र लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभासद जय प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

×