Saturday, August 30, 2025
बस्ती

जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव के साथ किया श्री राम नयन हॉस्पिटल का उद्घाटन

बस्ती :- रविवार को बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज चौराहा पर अत्याधुनिक चिकत्सा सुविधाओं से युक्त श्री राम नयन हॉस्पिटल का उद्घाटन बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने फीता काट कर किया।

।इस मौके पर बस्ती सदर के ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव और गौर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटा शंकर शुक्ल भी उपस्थित रहे।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने हॉस्पिटल के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शुक्ल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा की कमी है लालगंज और इसके आसपास के लोगो को अब उनके क्षेत्र में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इसके लिए बस्ती नहीं जाना पड़ेगा।जिससे क्षेत्र के लोगो को बहुत लाभ होगा।सभी ने हॉस्पिटल के प्रबंधक वीरेंद्र शुक्ला को बधाई दी।

इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शुक्ला, डॉ प्रवीण चौधरी,भाजपा नेता नरेंद्र कुमार त्रिपाठी “चंचल”, अनिल दुबे ब्लॉक प्रमुख कुदराहा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।