जिला पंचायत अध्यक्ष ने नियुक्ति किए दो नए प्रतिनिधि,

बस्ती -(मार्तण्ड प्रभात) जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने विधानसभावार प्रतिनिधि नियुक्त किया। जिसमे बस्ती से लबनापार निवासी ऋषभ शुक्ला पुत्र गोपाल चंद्र शुक्ला और रूधौली विधान सभा से असनहरा निवासी प्रिंस कुमार पुत्र गंगाराम जयसवाल से जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नियुक्ति किया ।
इसी क्रम में हरैया से वरुण सिंह , कप्तानगंज से वरुण पांडेय को प्रतिनिधि बनाया गया है।
संजय चौधरी ने बताया कि इनके नियुक्ति से विधानसभा वार समस्याओं का निदान करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।भाजपा सरकार की योजनाओं को सभी क्षेत्र वादियों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
इस अवसर पर अनिल पांडे, लारा चौधरी ,अखिलेश चौधरी, दीपक रावत,प्रदीप चौधरी,ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनियुक्त प्रतिनिधियों को बधाई दी ।

