Saturday, August 30, 2025
क्राइमबस्तीबस्ती मंडल

जिला पंचायत सदस्य पर गरीब मुराली देवी की जमीन हड़पने का आरोप

बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचनपुर गांव निवासिनी मुराली देवी पत्नी सुक्खू ने थानाध्यक्ष से लगायत मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया है कि उनकी जमीन को जिला पंचायत सदस्य साउघाट श्रीमती मालती देवी पत्नी संतराम ने जबरन बाउंड्री वाल खिंचवा दिया है।

मुरारी देवी का कहना है कि वह एक बटे तीन की हिस्सेदार है उसके दोनों बेटों राजेंद्र वा वीरेंद्र पुत्रगण सुक्खू ने अपने हिस्से की जमीन को आरोपी के नाम से बैनामा किया था लेकिन मुरारी देवी ने अपने हिस्से की जमीन को बैनामा नहीं किया है।

ऊंची रसूख के बल पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा उनकी जमीन पर जबरन बाउंड्री वाल करवा लिया गया है जब इसकी शिकायत थानाध्यक्ष वा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर की गई लेकिन कोई कार्यवही नहीं हुई।

मुरारी देवी का कहना है कि थाने पर जाने पर आरोपी के लड़के धर्मेंद्र कन्नौजिया व दिलीप कन्नौजिया तथा हल्का सिपाही प्रदीप सिंह की मिलीभगत से थाने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही उल्टा पीड़िता को ही गली दे कर भगा दिया गया।

मुराली देवी ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग अधिकारियों से की है ।