Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

जीजा ने रची थी साली को मारने की साज़िश

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) बस्ती पुलिस ने बुधवार को युवती की हत्या पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों नकुल मौर्या और उसके दोस्त बीकापुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी अभिषेक निषाद को चौकड़ी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर एक रहस्मय मामले का पर्दाफाश कर दिया साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक भी बरामद की है।

क्या था मामल

बीते 5 दिसंबर को बस्ती के कप्तानगंज कस्बे के निकट गौरा गांव स्थित खेत में एक युवती मरणासन्न हालत में बेहोश मिली थी। सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने उसे कप्तानगंज सीएचसी भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल ​फिर मेडिकल कॉलेज रेफर ​किया गया था।

अभी लड़की का इलाज चल रहा है।इस मामले में जांच भी प्रगति पर थी जिसका खुलासा कल कप्तानगंज पुलिस ने कर दिया।

एसपी ने दी जानकारी

मामले का खुलासा करते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की पहचान होने पर जांच के दौरान उसके परिजनों से पूछताछ की गई जिसमें मिले सुराग के आधार पर जांच की गई तो असली मामला प्रकाश में आया।

जांच में पता चला कि अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 25 वर्षीय युवती का संबंध अपने दीदी के देवर (जीजा) से हो गया था।युवती के जीजा का नाम नकुल मौर्या पुुत्र संतराम ,बीकापुर थाना क्षेत्र के मलेथू कनक गांव का निवासी था। 

युवती जीजा से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह शादी करने के लिए तैयार नहीं था। जब युवती ने लगातार शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो जीजा ने अपनी साली को ही रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया। अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

जीजा ने रची थी रास्ते से हटाने की साज़िश

4 दिसम्बर की शाम युवती को बाइक पर बैठाकर युवक अयोध्या से बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र पहुंचा और सुनसान जगह देखकर उसके सिर पर प्रहार कर दिया और उसे मृत मान कर मरणासन्न अवस्था में गन्ने के खेत में फेक कर अपने दोस्त के साथ फरार हो गया था।

×