ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण ,खुली दुकानों को सील करने का आदेश

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) 13 अप्रैल 2021, जनपद बस्ती अंतर्गत हरैया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2021 को हरैया बाजार में स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किये।साथ में और भी स्टाप शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कंटेनमेंट जोन में खुले हुए दुकानों को नगर पंचायत हरैया द्वारा सील करने का निर्देश दिये।साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता करके कोविड-19 के सुरक्षा के संबंध में जानकारी दिये और लोगो से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का अपील किये।।
आपको बता दे की कल 23 कोरॉना पॉजिटिव हरिया में मिले थे जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।बस्ती में इस वर्ष कोरोना की ये सबसे बड़ी संख्या है।

