झाड़ फूक के बहाने युवती की आबरू लूट ली फर्जी तांत्रिक ने

बस्ती :- ( मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) जिला सहित देश के कोने कोने में फैला है अंधविश्वास का धंधा अब तेजी से फल फूल रहा है, ग्रामीणों में अंध विशवास इस कदर व्याप्त है, की किसी प्रकार की अगर बीमारी होती है तो लोग डॉक्टर के पास न जाके तांत्रिक के पास जाकर झाड़फूंक कराने में जुट जाते हैं। अंधविश्वास इस कदर व्याप्त है कि उन्हें डॉक्टर से ज्यादा झाड़फूंक पर
विश्वास करते है।
मामला बस्ती का है जहाँ झाड़फूंक कराने गयी,15 वर्षीय नाबालिक छात्रा को एक तांत्रिक ने अपने हवस का शिकार बनाया। गौर थाना क्षेत्र के एक गाँव का है जहाँ मानसिक रूप से बीमार किशोरी को उसकी माँ दूसरे गांव में एक तांत्रिक के पास पहुँची जहाँ तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक के नाम पर दो दिन तक एक बंद कमरे में इलाज की बात कही जिसके बाद तांत्रिक ने किशोरी को कमरे में बंद कर दिया और मौका मिलते ही नशीला पदार्थ खिला दिया।
जब किशोरी बदहवास हो गयी तो तांत्रिक ने दो दिन तक दुष्कर्म किया और दो दिन बीत जाने के बाद भी जब नाबालिक छात्रा के तबीयत में बदलाव कुछ नही हुआ तो किशोरी की माता उससे मिलने की बात कही और किशोरी को घर ले आई अगले दिन किशोरी ने पेट में दर्द होने की बात बतायी ।
युवती की भाभी उसे जब अस्पताल ले गई तो उसने डॉक्टर को अपने साथ गलत काम (दुष्कर्म) होने की बात बताई फिर भाभी ने इसकी सूचना बभनान पुलिस चौकी को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की हालत नाजुक देखते हुए उसे थाने ले गयी वहां से सीएचसी गौर पहुंचाया घटना की सूचना मिलते ही सीओ हरैया और थाना प्रभारी के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
घटना के बावत सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पास्को एक्ट सहित 328, और 376 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है इस मामले में अभी और भी जाँच की जा रही है।

