Sunday, August 31, 2025
बस्ती मंडल

टांडा पुल पर कलवारी पुलिस ने चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) कल दिनांक 7/06/2021 को पुलिस चौकी मांझा खुर्द के चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में थाना प्रभारी कलवारी वा जनपद बस्ती में पुलिस अधीक्षक के आदेश व क्षेत्राधिकारी के निर्देश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टांडा पुल पर /संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन की व कोविड-19 की सघन चेकिंग की गई ।

।जिसमे 25 वाहनों का 32500 रुपए का ई चालान और 15 व्यक्तियों का 1900 रुपए का covide चालान किया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान एस आई राजेश कुमार तिवारी,हेड कांस्टेबल श्रीपति मौर्य,कांस्टेबल रवि प्रताप सिंह वा शिव जी चौहान,तथा होमगार्ड रामशंकर उपस्थित रहे।

1