Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

डायट में चतुर्थ जनपद स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता 20 को

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरूवार को  चतुर्थ जनपद स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के समस्त 15 विकासखण्डों के कुल 60 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के  संरक्षक डायट प्राचार्य के एस वर्मा और नोडल डायट प्रवक्ता गोविन्द प्रसाद को बनाया गया है।
शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टीएलएम का प्रयोग, बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान करने, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी व सरल बनाने, शिक्षकों के कला क्राफ्ट पपेट्री के माध्यम से शैक्षिक सामग्री को विकसित करने के कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षको के लिए चतुर्थ जनपद एवं राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

×