डी0 आई0 एफ़0 ए0 दमया में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

बस्ती-(मार्तंड प्रभात संवाददाता) –कोविद प्रोटोकॉल के तहत डी0 आई0 एफ़0 ए0 दमया में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रिंसीपल उस्ताद एजाज़ आलम खान क़ादरी ने झंडारोहण किया।
झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान-गीत के साथ स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के नाम के नारे लगने के बाद रैली निकाली गयी। बाद रैली विद्यालय पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर प्रबंधक जावेद आलम खान भी उपस्थिति रहे।
प्रिंसिपल उस्ताद एजाज़ ने सभी बच्चों को बताता की यह राष्ट्रीय त्योहार हैं। जिसे सभी जाति-धर्म के लोग मिल कर मनाते हैं और भारतीय कहलाते हैं। यह करोड़ो भारतीयों का पर्व हैं। इसी दिन संविधान लागू हुआ। संविधान शिक्षा से और भी मजबूत होता हैं।
जब समाज का प्रत्येक नागरिक शिक्षित रहेगा तो हमारा संविधान बहूत ही मज़बूत होगा लेकिन वर्तमान में तो शिक्षा कोरोना राजनीति के तहत पूरी तरह से बर्बाद हैं। बच्चे घूम रहे है, अध्यापक बेरोज़गार को मज़दूरी कर रहा है या भीख माँग रहा हैं। शिक्षा ऑनलाइन औऱ रैलियां ऑफलाइन ये दोहरा मापदंड क्यों ?
बस्ती से आये मेहमान मौलाना मोहम्मद आमिर रज़ा कादरी ने कौमी तराना व योमे जम्हूरियत पे तकरीर करके बच्चो को देश के प्रति अपने अपने दायित्वों को बताया। कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी विधार्थियो ने उत्साहपूर्वक अपना अपना कार्यक्रम पेश किया।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर फर्रुख इस्लाम साहब ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाफिज नूर मोहम्मद, मसूद अहमद खान, परवेज़ अहमद, प्रशान्त कुमार, शकील अहमद, शाहजाद खान, मोहम्मद फैज़ान आलम खान, मोहम्मद ज़ैद आलम खान, मोहम्मद फैजान, सन्नी चौधरी, पत्रकार रिज़वान खान, पत्रकार टीपू खान, पत्रकार अब्दुल कलाम, मजीबुल्लाह आदि सम्मानित लोग मौजूद थे।
कोविद 19 प्रोटोकॉल के कारण उक्त कार्यक्रम इस वर्ष मुख्तसर से मुख्तसर में सम्पन्न हुआ।

