Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

डॉक्टर डे पर वी के वर्मा

डाक्टर्स डे पर कुछ पंक्तियां

किसी वस्तु की चाह न करता,
कभी स्वयं पर वाह न करता ।
और मरीजों की सेवा में,
जो अपनी परवाह न करता।

वही चिकित्सक श्रेष्ट कहाता ।
जो दुखियों के मन को भाता ।
अपनी निःस्पृह सेवा से जो,
मानवता की राह दिखाता।

सेवा ही जीवन का सार,
उतरो भौतिकता के पार।
डाक्टर हो तो तन्मयता से,
करो मरीजों का उपचार।

डा० वी० के० वर्मा,
चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय-बस्ती ।

×