तामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में अभिषेक के बाद हुआ पूर्व ब्लोकप्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने किया अंग वस्त्र वितरण

सतकबीरनगर :- हर वर्ष की तरह इस वर्ष श्रावण मास के पावन महीने को लेकर बाबा तामेश्वर नाथ की नगरी में राकेश चतुर्वेदी परिवार ने प्रकांड विद्वानों द्वारा रुद्राभिषेक पाठ का आयोजन किया।
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी माता और नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी सहित पूरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक कार्यक्रम का पूजन अर्चन करते हुए आशीर्वाद ग्रहण कर अनुष्ठान का समापन किया।
समापन समारोह के दौरान सैकड़ों यजमान व गोस्वामी वंशज और गरीबों में वस्त्र वितरित करते हुए चतुर्वेदी परिवार ने सभी की दुआएं ली। आपको बता दें कि लगातार सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले चतुर्वेदी परिवार लगातार धार्मिक अनुष्ठान कर धर्म ध्वजा को फहराने का कार्य कर रहे हैं।
अपने कुल पुरोहित पंडित कपिल देव तिवारी के साथ बाबा तामेश्वर नाथ के मुख्य मंदिर पर प्रकांड पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक पाठ का आयोजन किया गया।जहां समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी उनके छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी रुद्राभिषेक पाठ में हिस्सा लेते हुए भगवान शंकर का ध्यान कर आशीर्वाद प्राप्त किये।
समाजसेवी डॉ उदय प्रताप से चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम का समापन करते हुए यजमान और गरीबों में अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद लिया। रुद्राभिषेक का पाठ संपन्न होने के बाद भारी मात्रा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान सूर्या एकेडमी की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी की प्रबंध निदेशिका श्रीमती शिखा चतुर्वेदी, अखंड प्रताप चतुर्वेदी,पंडित राजन चतुर्वेदी,गंगा शरन चतुर्वेदी,प्रेम चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अभयनंद सिंह , अमरनाथ उपाध्याय, अरविंद पाण्डेय, आनंद ओझा, चिंता उपाध्याय, मनोज पाण्डेय, निहाल चंद पांडे, आशुतोष पांडे, रितेश चतुर्वेदी रविनेश श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद पांडे, नंदन सिंह, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय नरेंद्र नाथ भारती, प्रहलाद भारती वशिष्ठ भारती ब्रह्मानंद यादव शंकर यादव रामाशीष यादव चिंता उपाध्याय युवा नेता अशीष चौरसिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

