Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय थ्रो-बाल प्रतियोगिता 28 से

बस्ती । रविवार को जिला थ्रो-बाल संघ की  बैठक जिला क्रीडांगन के परिसर में अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले  तीन दिवसीय सीनियर महिला, पुरूष थ्रो-बाल राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की रूप रेखा पर विचार किया गया।

संघ अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि थ्रो-बाल संघ प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मण्डल की 18 महिला और 18 पुरूष टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

तैयारी बैठक में  मण्डल सचिव संतोष जायसवाल, शरद रावत, संतोष भट्ट, सी0पी0 श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक सहित अनेक  पदाधिकारी उपस्थित रहे।

×