तीन पीढियों के संघर्ष के बाद मिली ग्राम प्रधानी में जीत ,पवन यादव बने ग्राम प्रधान

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) बस्ती सदर विकास खण्ड के कुसमौर ग्राम पंचायत में 40 वर्ष बाद ग्राम प्रधानी का वर्चस्व टूटा और पवन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वदंी अजय यादव को 257 मतों से पराजित किया। पवन यादव ने बताया कि जीत तक पहंुचने में उनके परिवार के तीन पीढ़ियों का संघर्ष है। उनके बाबा स्वर्गीय रामदेव यादव के बाद उनके चाचा राममिलन यादव चुनाव लड़े किन्तु हारते ही रहे। राजनीति शास्त्र से परास्नातक पवन यादव ने कहा कि जितना संभव होगा ग्राम पंचायत के विकास के लिये परस्पर सहयोग और समन्वय से कार्य किया जायेगा।
पवन यादव के जीत पर फूलचन्द राजभर, संदीप, दत्तू, सुनील चौहान, रंजीत चौहान, अनिल, राकेश, पुद्दन, राधेश्याम, दिनेश गौतम, शिवनन्दन, लक्ष्मन, मनोज, शिवकुमार, रामचन्दर, गया प्रसाद, महेश मौर्य, मन्टू, रवि शर्मा, राम उजागिर पाण्डेय, राकेश शुक्ल, अनीता, जरीना खातून आदि के साथ ही ग्राम पंचायत के अनेक नागरिकांें ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

