Saturday, August 16, 2025
राशिफलसाप्ताहिक

तुला का साप्ताहिक राशिफल (12 जुलाई से 19 जुलाई)

मार्तण्ड प्रभात ज्योतिष :- खुद को फिट रखने के लिए, इस सप्ताह आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। उदीयमान राशि स्वामी शुक्र के अनुकूल गोचर के कारण इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिसके कारण आप अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए, कम प्रयास भी करेंगे तब भी, आप खुद को सेहतमंद रखने में सफल हो सकेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं तो, कारोबारियों को इस सप्ताह कोई बड़ी आर्थिक हानि होने की संभावना है।

इसलिए आपको ऐसे शख्स पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए, जिसने अतीत में आपको धोखा दिया हो। साथ ही जितना संभव हो अपने धन के लेन-देन को लेकर पहले से अधिक सतर्कता बरतें। घर में उल्लास का माहौल, इस सप्ताह आपके तनावों को कम कर देगा चूंकि चतुर्थ भाव का स्वामी शनि अपने ही घर से गोचर करेगा। ऐसे में ज़रूरी होगा कि आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें।

साथ ही इस सप्ताह आपको इस बात को समझने में भी मदद मिलेगी कि, अपने परिवार की भलाई के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी। इसके लिए आपके हर कामों के पीछे, प्यार और दूर दृष्टि की भावना होनी चाहिए। पेशे के घर में 3 ग्रहों की युति के कारण ये समय आपने करियर में तो उन्नति लेकर आएगा ही, परंतु आपको सलाह दी जाती है कि सफलता का नशा अपने दिमाग पर न छाने देते हुए, अपना धैर्य ना खोएं और जल्दबाजी में आकर कोई फ़ैसला न लें।

आपकी राशि के छात्रों को इस दौरान हर विषय में, अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। अध्ययन घर में गुरु की कृपा के कारण विशेषकर के मध्य भाग का समय, आपकी शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष भाग्यवान साबित होने वाला है। क्योंकि इस समय आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा, जिससे आप अपना प्रदर्शन अच्छा कर अपने शिक्षकों का दिल जीत पाने में सफल होंगे।

उपाय-शुक्रवार के दिन मां सरस्वती की पूजा करें और क्रीम रंग के वस्त्र धारण करें।