तुला का साप्ताहिक राशिफल (6 जुलाई से 12 जुलाई)

तुला का साप्ताहिक राशिफल (6 जुलाई से 12 जुलाई)
इस सप्ताह आपको मानसिक शांति की कमी का अनुभव होगा, जिससे आपके अंदर कुछ व्याकुलता देखी जाएगी। ऐसे में इस कारण खुद को और ज्यादा व्याकुल करने की जगह, मानसिक शांति की प्राप्ति हेतु, धर्म-कर्म में कार्यों में बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हुए, जितना मुमकिन हो अपनी श्रद्धानुसार दान-पुण्य के काम में भाग लें।
क्योंकि इससे समाज में तो आपका रुतबा बढ़ेगा ही, साथ ही आप खुद को काफी हद तक मानसिक तनाव से भी दूर रख सकेंगे।
आपके ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी, आपके मन की शांति को भंग करेगी। जिसके कारण आपको मानसिक तनाव मुमकिन है। ऐसे में खुद को शांत रखते हुए, इस परेशानी से निकलने की योजना पर काम करें, अन्यथा इन ख़र्चों के साथ आपको अपनी सेहत पर भी कुछ धन ख़र्च करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आप परिवार के साथ, किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं चूंकि सूर्य आपके धार्मिक कार्यों के नवम भाव से गोचर करेगा। जिस दौरान आपको पारिवारिक शांति के साथ-साथ, सदस्यों के बीच भाईचारा बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
साथ ही आपके माता-पिता भी, आपके स्वभाव से प्रसन्न नज़र आएँगे। आपके व्यवसाय भाव में शुक्र के गोचर के कारण आपको इस पूरे ही हफ्ते, अपने वरिष्ठों और उच्च अधिकारियों से पूर्ण प्रशंसा और सहयोग मिलेगा। इसके अलावा आपके द्वारा की गई यात्राएं भी, इस दौरान आपको बहुत लाभ पहुंचाएंगी।
क्योंकि आपकी कुंडली में कई शुभ ग्रहों का प्रभाव, आपके हित में दिखाई दे रहा है। इस सप्ताह सोशल मीडिया के माध्यम से कोई बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।इसके लिए उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये, मेहनत करने और साथ ही धैर्य के साथ हर काम को सही तरीके से सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता होगी। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ चैटिक या गपशप करने की जगह, उसका सदुपयोग करें।
उपाय- प्रतिदिन माथे पर चंदन का तिलक लगाएं

