Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस फोर्स के साथ कर्बला का निरीक्षण किया गया

बस्ती।  पैकोलिया थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय मय पुलिस फोर्स के साथ जीतीपुर ग्राम के ग्राम प्रहरी के घर चाय पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पुछा गया तथा थानाक्षेत्र मे स्थिति विभिन्न कर्बलाओं का निरीक्षण किया गया।

थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय के साथ दुर्गविजय सिंह मुसहा चौकी इंचार्ज देवव्रत शर्मा चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश भारती का जीवन सिंह व राकेश कुमार और अन्य पुलिस को बैठाया गया इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों के लिए चाय आई चाय पर चर्चा करते हुए थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम प्रहरी से क्षेत्र में होने वाले अपराध संदिग्धों के बारे में जानकारी ली ।

इसके साथ ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया । गांव में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों को पुलिस के अधिकारियों को सूचना देने की बात कही इसके बाद परिवार और बच्चों के बारे में जानकारी लिया गया ।

चौकीदार ऐसा व्यक्ति है जो एक तरह का सुरक्षाकर्मी है और आमतौर पर राज्य अथवा राज्य के किसी प्राधिकरण द्वारा उसे नियत किया गया होता है कि वह अपने निर्धारित इलाके में अपराध पर नज़र रखे और प्राथमिक रूप से उसे रोकने का कार्य करे इसके बाद मौलवियों के साथ आगामी त्यौहार मुहर्म पर चर्चा किऐ और कर्बलाओं का निरीक्षण किया गया।

हमारे भारत देश में हिन्दू मुस्लिम वर्ग के लोग सबसे अधिक पाए जाते है जिनमे की अक्सर लड़ाइयां भी होती है लेकिन जहाँ झगड़ा होता है वहां प्यार भी होता है।  मुझ में थोड़ी सी जगह भी नहीं नफ़रत के लिए मैं तो हर वक़्त मोहब्बत से भरा रहता हूँ ,कोई पूजे पत्थर को कोई सजदे में अपना सर झुकाते है।

ये एक ही है बस कुछ इसे पूजा तो कुछ इसे अपना ईमान कहते है, यही है इबादत यही दीन ओ ईमाँ कि काम आए दुनिया में इंसाँ के इंसाँ एक ही रिवाज़ एक ही रसम बस कुछ अंदाज़ बदल जाते है वरना एक ही है जिसे कुछ उपवास तो कुछ रमज़ान कहते है ।आप कि सुरक्षा हमारा कर्तव्य।

×