दबंगो ने महिला कोटेदार से की गाली गलौज, दिया डीएसओ को ज्ञापन

बस्ती। सदर ब्लॉक के करियापार राउत कोटेदार आशिया खातून ने अपने गांव के तीन लोगों के ऊपर गाली गलौज व मारने का एक प्रार्थना पत्र जिला पूर्ति अधिकारी को दिया है इसके बाबत जानकारी देते हुए आशिया खातून ने बताया कि कि मैं करियापार रावत के राशन वितरण की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटा की दुकान चलाती हूं तथा पैर से विकलांग हूँ 8 सितंबर को दिन में लगभग 3:00 बजे कोटे की दुकान पर राशन का वितरण का काम अपने पति के सहयोग से कर रही थी उसी वक्त हमारे गांव के रहमत अली पुत्र अजमेर, कैफ़ पुत्र रहमत अली, करम हुसैन पुत्र इलाकेदार जो काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं वे लोग कोटे की दुकान पर आए और मुझे तथा हमारे पति को गंदी गंदी गाली देने लगे मना करने पर उपरोक्त सभी लोगों ने मेरे पति को तथा मुझे मारने लगे। हमारे पति के चिल्लाने पर गांव के कई लोग आए और बीच बचाव किए ।जाते जाते उपरोक्त लोगो द्वारा राशन के दुकान का वितरण व स्टॉक रजिस्टर के साथ ही ई-पास मशीन उठा ले गए। इसी संदर्भ में आज कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद भाई के नेतृत्व में दर्जनों कोटेदारों ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है इसके बाबत जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष विनोद भाई ने कहा कि इस संदर्भ में थाना कोतवाली को घटना की सूचना दे दी गई है और कहा कि अगर प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो हम सब कोटेदार उठान व वितरण का कार्य बंद कर देंगे। ज्ञापन सौपते समय रामराज चौधरी, मधु, अब्दुल्लाह अंसारी, पति राम चौधरी, ध्रुवचंद, अंगद, अकील, सरवर अली, दरगाही, संतोष, कृष्ण देव, रवि प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कोटेदार मौजूद रहे।

