Saturday, August 30, 2025
बस्ती

दमया बस्ती में अनाज_दिवस (Grain day) जागरूकता रैली निकाली गई

दमया बस्ती में अनाज_दिवस (Grain day) जागरूकता रैली निकाली गई

बस्ती–20 फरवरी 2023 को दारूल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम में पाँचवा अनाज दिवस जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।

बच्चे तख्तियाँ लेकर “यह एक मिशन है कोई भूखा न रहे”, “सबसे बड़ा नेक कार्य भूखे को खाना खिलाना” आदि की तख्तियाँ और नारे के साथ दसिया चौराहे तक जागरूक रैली निकाली गई।

प्रिंसिपल एजाज़ आलम खान क़ादरी ने कहा है एक मिशन है जिसका मकसद है कोई अनाज की कमी से भूखा न रहे। इस मिशन का आगाज़ 2019 में उक्त मदरसे से हुवा। इस मिशन के तहत साल के बारह माह जरूरत मंदो को मदद दी जाती है।

इस मिशन में मदरसे के शिक्षक और तालिब ए इल्म का खास योगदान रहा। इस मिशन से हर कोई जुड़े और ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंदो की मदद करे। यह एक बेहद पुनित कार्य है।

रैली का संचालन मास्टर फर्रुख इस्लाम, सहायक अध्यापिका अंजुम खातून, फ़ातिमा के साथ मजीबुल्लाह चच्चा, सावित्री देवी व अन्य मुकामी लोग मौजूद रहे।