Thursday, October 16, 2025
क्राइम

दरोगा गिरफ्तार , चार्जसीट लगाने के लिए10 हजार घुस मांग रहे थे

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात.) जिले के धनघटा थाने पर तैनात दरोगा को एण्टी करप्शन की टीम ने आज एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की घूस लेते समय रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुर की एण्टी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र ने इस कार्यवाही अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि धनघटा क्षेत्र के ग्राम करमा खान निवासी अब्दुल्ला खान ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के गोरखपुर स्थित कार्यालय में घूस मांगने के सिलसिले में दोरागा की शिकायत दर्ज कराई थी।

मामला घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के मामले में चार्जशीट लगाने का था। उक्त मामले में चार्ज शीट लगाने के लिए धनघटा थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक राम मिलन यादव ,अब्दुलखान से लगातार घूस की मांग कर रहा थे।