दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती ने जिले में फहराया सफलता का परचम

बस्ती :- दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस हवेली खास बस्ती ने जिले में फहराया सफलता का परचम । विद्यालय में अपने पहले बोर्ड परीक्षा के परिणाम में ही अपना स्थान एवं पहचान जिले में अलग बना लिया है । विद्यालय का सीबीएसई का कक्षा 10 का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय की होनहार छात्रा अक्षिता पाल ने 98.25 % नंबर लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं बस्ती जिले में द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया ।विद्यालय के 24% तक से छात्रों ने 90% से अधिक, वही 50% छात्रों के परीक्षा फल 80% से ऊपर रहा ।
बच्चों की इस सफलता से विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह एवं प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी छात्रों, अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित छात्रों के अभिभावकों को बधाई देते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय में अक्षिता पाल ने 98.25%,प्रसून सिंह 96.8, वैभव वर्मा 96%, शिवांश पांडे 96%, अलीशा 95%, अर्सिया 95.2%,हिबा रहमान 94.8 ,तान्या92.8% देवांक गुप्ता 92.4, आदित्य कसौधन 92%,मानसी 92% ,हर्षित राज 91% ,हेमंत लाल 90.8%, समीर फारुख 89.6%,आदित्य मल्होत्रा 88.4%यूमुना 87.8%, दिलजीत सिंह 87.2% ,अलफिया87%, नैंसी सिंह 86.4, मोहम्मद हसन 86.6, वंशिता विक्रम 86% ,जानसी पाल 86%, दिव्यांश चौधरी 86% , आदित्य चौधरी 88.6% मीनाक्षी पांडे 85.6 ,अनमोल दुबे 85.2%,।
सात्विक सिंह 84.8% ,अभिषेक त्रिपाठी 84% ,अभिषेक पांडे 83.4%, ध्रुव 83.42,जरताब 83.4% ,अंशुल यादव 83.2%, श्रेयांस चौधरी 83%, शशांक शेखर 82.6% ,दिव्याँश पांडे 82.2% , नैंसी वर्मा 82.2%, श्रेयांस 81.2%, भूमि साहू 81.4% ,सूर्य प्रताप 81.4%, कृतिका पांडे 81.4%, अर्पित वर्मा 85.4%, ऐश्वर्या द्विवेदी 81.4% ,नव्या पटेल 80.6%,आस्था सिंह 80.6% ,सौरव कुमार 80.6%,आराध्या शुक्ला ने 80% मार्क्स लाकर अपने विद्यालय, अपने अध्यापकों सहित अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
। विद्यालय परिवार द्वारा इन सभी बच्चों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देकर प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

