दिव्यांग शिक्षक की पिटाई मामले में डीएम ने गठित किया जांच टीम

बस्ती । नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश चौधरी व सिपाही मयंक द्वारा प्राथमिक विद्यालय रतनपुर खास में तैनात दिव्यांग शिक्षक सत्येन्द्र कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने व थप्पड़ मारने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को अध्यक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने गठित टीम को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित करें।
ज्ञात रहे कि गत 12 जुलाई को हर्रैया के नायब तहसीलदार व सिपाही के द्वारा दिव्यांग शिक्षक को पिपराकाजी गांव में गड्ढे के विवाद की जोंच के दौरान बर्बरता पूर्वक मारने व बेज्जत करने का मामले सामने आया था।
इसे लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना देकर मामले में मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही एवं उच्च स्तरीय जांच और नायब तहसीलदार तथां सिपाही के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया था।


Related posts:




