Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समाजसेवी दुर्गा दत्त पाण्डेय को सम्मानित किया

बस्ती। दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समाजसेवी श्री दुर्गा दत्त पाण्डेय को किया सम्मानित।
सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित एक समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह के संयोजन में हुए इस सम्मान समारोह में उपस्थित बहादुरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि दुर्गादत्त पाण्डेय छात्र जीवन से लेकर अब तक विभिन्न स्तरों पर बस्ती से लेकर लखनऊ तक आम लोगों की मदद करते रहते हैं ।

उन्होंने कहा कि हम सभी को आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों एवं समाज के अंतिम व्यक्ति के सहयोग में अग्रणी भूमिका निभाना चाहिए श्री राना ने कहा कि श्री पाण्डेय इस मामले में स्वयं मिसाल है।

छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने बताया कि समारोह क्षेत्र में योगदान देने वाले बस्ती वासियों को सम्मानित करने की परंपरा जारी रहेगी उन्होंने आगे कहा की दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट आमजन को सुविधाएं मुहैया कराने तथा मरीजों की सेवा के लिए निरंतर भागीदारी निभा रही है।

पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष श्री दुर्गादत्त पाण्डेय ने अपने सम्मान से अभिभूत होकर कहां की पुरस्कार एवं सम्मान मिलने से जहां व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का बोध होता है वही सत्कर्म करने की प्रेरणा भी मिलती है उन्होंने कहा कि बस्ती मेरी जन्म भूमि है इसलिए जो भी बन सकेगा उसके लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम चौधरी व संचालन उमेश ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित यादव विजय श्रीवास्तव, रामषेश द्विवेदी,अजीत सिंह, रामायण सहित दर्जनों लोग थे।

×