Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

दूसरे ग्राम पंचायत में कोटा चलने की हुई शिकायत

बस्ती । सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सोनूपार की सरकारी राशन की दुकान वर्षों से दूसरे ग्राम पंचायत ताड़ी में संचालित की जा रही है। दोनो गावों की दूरी करीब 3 से 4 किमी है। शासनादेशों के मुताबिक कोटे की दुकान का आवंटन उसी के नाम होना चाहिये जो ग्रामसभा का निवासी हो। किन्तु शासनादेशों को दरकिनार कर 25 वर्षों से दूसरे ग्राम पंचायत से संचालित किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत के खखुआ गांव निवासी राकेशमणि त्रिपाठी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी, से लेकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त एवं मुख्यमंत्री तक इस मामले की शिकायत किया और महीनों से चक्कर काट रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि कई बार जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार का बचाव करते हुये नाराजगी भी जाहिर किया है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि दूसरे ग्राम पंचायत का निवासी होने के कारण आये दिन कोटेदार लाभार्थियों सें बदसलूकी और मनमानी करता है। राकेशमणि त्रिपाठी ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये शासनादेश संख्या-6, 05.08.2019 के अनुपालन में उचित दर विक्रेता का चयन सोनूपार ग्राम पंचायत में किये जाने की अपील किया है।

×