Sunday, August 17, 2025
बस्ती

धारदार हथियार से हमला दिव्यांग की मौत

गौर/बस्ती। बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव निवसी रामचंद्र (43,) बर्ष की धारदार हथियार से गोंद कर की गई निर्मम हत्या इलाके में फैली सनसनी मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से किया गया वार शरीर पर चोट के कई निशान मृतक दोनों पैर से विकलांग दलित चना बेचकर करता था ।

जीवन यापन बढ़नी चौराहा पर दुकान पर सो रहा था रामचंद्र तभी हत्यारों ने दिया घटना को अंजाम घटना की सूचना पर पहुँचे SHO गौर विजेंद्र पटेल व फॉरेंसिक टीम कर रही जांच शराब की दुकान खुलने बंद होने का कोई नही समय देर रात तक बिकती है शराब की दुकान पर देर रात तक अपराधियों का लगता है ।

भारी जमावड़ा बढ़नी निवासी मृतक रामचंद्र शराब दुकान के पास लगाता था चने की दुकान पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में ली जानकारी जल्द से जल्द घटना के पर्दाफाश का दिया निर्देश।