Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

नम आखो से माता लक्ष्मी को भक्तो ने दी विदाई

बस्ती :- मार्तण्ड प्रभात (राजकुमार )। शनिवार को में माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन आसपास के नदी शांति संपन्न हुआ। इस मौके कार्यक्रमों को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस हर चौराहे पर मुस्तैद दिखी।
इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के मनवर नदी पर स्थित अकसडा (केवचा) में स्थापित माता लक्ष्मी तथा गणेश की प्रतिमा को भक्तो को नम आँखो से विसर्जित किया ।

नगर प्रतिनिधि के अनुसार कुल 28 मूर्तियो को विसर्जित की गयी । जगह जगह पुलिस मौजूद रही पुलिस प्रशाशन के देख रेख मे शन्तिपूर्वक मुर्ति विसर्जन सम्पन्न हुआ।

मौके पर विवेक प्रताप सिंह शिवम कसौधन, अरविंद चौरसिया, प्रदूम सोनी, दिलिप सोनी, अमित कसौधन, अरुण अग्रहरि, शुभम अग्रहरि आदि नगर बाज़ार की इक्षा बाबा की कुटी की कमेटी के सद्स्य मुर्ति विसर्जन मे मौजूद रहे।

×