Sunday, August 17, 2025
क्राइमबस्ती

नये टैक्टर के नाम पर पुराना बेंच देने, टैक्टर घर से उठवा लेने का आरोप पीड़ित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती 7 मार्च :- (मार्तंड प्रभात)नगर थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी हरीश पाठक ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि कोतवाली स्थित मैसी ट्रैक्टर शो रूम से उन्हें पुराना टैक्टर दे दिया गया। शिकायत करने पर एजेन्सी मालिक ने जबरिया टैक्टर को पुलिस के संरक्षण में उनके घर से उठवा लिया गया।

यह पूंछने पर कि पुलिस टैक्टर क्यों ले जा रही है पुलिस कर्मियों ने कहा कि प्रवीण चौधरी उद्योगपति, पहुंच वाला व्यक्ति है। उससे मत उलझो जान बचाना हो तो कहीं दूर चले जाओ।

पत्र में हरीश पाठक ने कहा है कि वह मैसी ट्रैक्टर चेसिस नम्बर एमईएओएडीओ 5सीएम 2356060 को 21 हजार रूपया नकद देकर लाया था,  पैसा कम देने के कारण ट्रैक्टर का कोई कागजात नहीं दिया गया। तीन दिन बाद उसने ऐजेन्सी के मालिक और मैनेजर को गवाहो के समक्ष दो लाख रूपये नकद एवं पूर्वान्चल ग्रामीण बैंक का दो ब्लैंक चेक ट्रैक्टर को फाइनेन्स कराने हेतु दिया।

हरीश पाठक के अनुसार जब उनका भतीजा सर्विसिंग के लिये एजेन्सी पर गया तो वहां के कर्मचारी ने कहा कि ट्रैक्टर पुराना है। उसने एजेन्सी के मालिक प्रवीण चौधरी से जब कहा कि आपने हमारे साथ  धोखाधड़ी किया है, नये ट्रैक्टर की जगह पुराना ट्रैक्टर दे दिया तो जान से मारने की धमकी दी।

इस पर उनका भतीजा राहुल पाठक ट्रैक्टर लेकर घर चला आया। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई उल्टे प्रवीण कुमार ने राहुल पाठक के विरूद्ध कोतवाली में मनगढन्त मुकदमा दर्ज करा दिया। इस आधार पर 5 मार्च को पुलिस उनके घर से ट्रैक्टर उठा ले गई।

हरीश पाठक ने पत्र में कहा है कि मैसी ट्रैक्टर के मैनेजर ने एक तो पुराना ट्रैक्टर बेचा, भेद खुल जाने पर उल्टा मुकदमा दर्ज कराकर ट्रैक्टर उठवा लिया और जान से मरवा देने की धमकी दे रहे हैं।

मांग किया है कि मामले की जांच कराकर उनका रूपया वापस दिलाया जाय और मैसी ट्रैक्टर एजेन्सी के मालिक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय जिससे भविष्य में और कोई किसान ठगी का शिकार न होने पाये। इस सम्बन्ध में मैसी ट्रैक्टर के मालिक का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।