नरायन यादव अध्यक्ष, जर्नादन प्रसाद संगठन मंत्री बने

ग्रामीण चौकीदार विकास कल्याण समिति के अधिवेशन में उठे मुद्दे
बस्ती । शनिवार को ग्रामीण चौकीदार विकास कल्याण समिति उ.प्र. के पदाधिकारियों का चुनाव अधिवेशन के साथ प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रदेश संरक्षक नागेन्द्र कुमार, संगठन मंत्री रोहित यादव के मार्ग दर्शन में सर्व सम्मत से नरायन यादव अध्यक्ष, राम नरायन पाण्डेय कोषाध्यक्ष, रामवृक्ष चौधरी उप कोषाध्यक्ष, जर्नादन प्रसाद संगठन मंत्री, नरेन्द्र कुमार राव सचिव, धर्मनाथ पाण्डेय मीडिया प्रभारी चुने गये।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद नरायन यादव ने कहा कि समिति की ओर से चौकीदारों केे हितों के लिये निरन्तर संघर्ष किये जा रहे हैं।
कहा कि चौकीदारों को उनका अधिकार और सम्मानजनक मानदेय मिले, उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही समाज में सम्मान मिले इस दिशा में प्रभावी पहल की जायेगी। चुनाव के दौरान अनेक चौकीदार उपस्थित रहे।

