Tuesday, July 15, 2025
राजनीति

नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष की जुबान फिसली,लेनी थी संविधान की शपथ दे दी श्रद्धांजलि

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)बस्ती के नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी अपनी बातों से हमेशा चर्चा में रहते है । आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण था,जिलाधिकारी महोदया शपथ दिलवा रहीं थी।लेकिन अध्यक्ष जी शायद जल्दी में थे इसलिए उन्होंने सारा शपथ स्वयं ही बोल दिया और जल्दबाजी में कई गलतियां कर गए।जैसे प्रतिज्ञा को प्रतिज्ञान कहना।लेकिन सबसे बड़ी ग़लती संविधान को श्रद्धांजलि दे कर कर दी अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

संविधान में श्रद्धा और निष्ठा कि शपथ लेनी थी और संविधान को श्रद्धांजलि दे डाली।

अब जहां मामला पूरे शहर में जहां चर्चा का विषय बना है तो वहीं विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया।

कामरेड के के तिवारी ने कहा कि ये तो भाजपा की प पुरानी परम्परा है।ये अध्यक्षता कैसे करेंगे राम जाने।

वैसे ये पहली बार नहीं है पहले भी ऐसा हो चुका है

अपनी बातों से हमेशा चर्चा में रहने वाले संजय चौधरी ने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से खफा होने के बाद संजय ने सांसद हरीश द्विवेदी को खूब खरी खोटी सुनाई थी,लेकिन स्लिप ऑफ़ टंग कहा कर बाद में मामला मैनेज हो गया।

लेकिन इस बार संविधान की शापथ लेने गए थे लेकिन उन्होने अपने शपथ ग्रहण समारोह में संविधान को ही श्रद्घांजलि दे डाली।

आज , सोमवार को भारत रत्न पं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था, ‌भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी सहित अन्य विधायकों की उपस्थिति में डीएम सौम्या अग्रवाल नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी को शपथ ग्रहण करा रहीं थी।

×