Monday, October 13, 2025
संतकबीरनगर

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर रहूंगा खड़ा- बलराम यादव

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है परिणाम भी घोषित हो चुका है सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने अपने अपने वार्डों से विजय हासिल करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं अब मौका है जिले के पिछड़ी सीट के लिए आवंटित जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का।

वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में भारी मतों से विजई हुए बलराम यादव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में संत कबीर नगर जिले में सबसे आगे हैं बलराम यादव चुनाव से पहले ही घोषणा किए थे कि वह चुनाव जिला पंचायत के लिए नहीं बल्कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए लड़ रहे हैं। चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद और बलराम यादव ने संत कबीर नगर जिले के सभी वार्डों का ताबड़तोड़ दौरा किया इस दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात करते हुए बलराम यादव ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को जीत की बधाई दी।

आपको बता देगी पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न हो चुका है अब मौका है जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी बलराम यादव रेस सबसे आगे दिख रहे है। मीडिया से बातचीत में वार्ड नंबर 19 के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने बताया कि जिले के जिला पंचायत सदस्य के मान सम्मान को बचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।

बलराम यादव ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों ने अगर मौका दिया तो अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठकर जनपद का सर्वांगीण विकास करते हुए जिला पंचायत सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला जाएगा।